समिति पुस्तकालय

श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति की स्थापना एक पुस्तकालय के रुप मे सन 1910 मे हुई थी. समिति पुस्तकालय का नामकरण समिति के संस्थापको मे से एक डा. सरजुप्रसाद के नाम पर किया गया है. समिति का पुस्तकालय सम्भवतः  मध्यप्रदेश का सबसे बडा और प्राचीन पुस्तकालय है. यहा विभिन्न विषयो की लगभग 22 हज़ार से भी ज़्यादा किताबे संग्रहित है.

समिति के पुस्तकालय मे संस्कृत की भी हज़ारो पुस्तके है. हिन्दी और संस्कृत मे शोध कर रहे विद्यार्थियो के लिये यहा अनेक सन्दर्भ ग्रंथ एवम पांडुलिपिया भी है.